संसद् में प्रधानमन्त्री का सम्बोधनः समृद्ध नेपाल की प्रतिबद्धता
काठमांडू, ७ जनवरी । प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली ने आइतबार संसद् बैठक को सम्बोधन किया है । सम्बोधन करते हुए उन्होंने अपना पुराना ही प्रतिबद्धता ‘समृद्ध नेपाल’ दुहराया है । उनका कहना है कि वह तर्क और बहस नहीं, देश की समृद्धि के लिए काम करना चाहते हैं । प्रधानमन्त्री ओली का कहना है कि प्रथम बार वित्तिय संघीयता कार्यान्वयन में आया है, इसीलिए कुछ अवरोध भी हो रहा है ।
संसद् में सम्बोधन करते हुए प्रधानमन्त्री ओली ने बजट कार्यान्वयन, उससे प्राप्त परिणाम और समीक्षा भी प्रस्तुत किया । प्रधानमन्त्री ओली ने कहा कि नयां सरकार निर्माण होने के बाद राजश्व संकलन में वृद्धि, बैंक तथा वित्तिय संस्था में निक्षेप में वृद्धि, सरकारी खर्च में ह«ास, आन्तरिक ऋण परिचालन में कमी, निर्यात में वृद्धि, पर्यटकों की उत्साहजनक आगमन जैसे तथ्यांक प्रस्तुत किया । लेकिन प्रधानमन्त्री ने जो तथ्यांक संसद् समक्ष में पेश किया है, जानकार लोगों का मानना है कि वह तथ्यांक गलत है ।