Thu. Mar 28th, 2024

मकर संक्रांति पर भूलकर भी न करें ये 5 काम


मकर संक्रांति त्योहार का खास महत्व होता है. यह खुशी का त्योहार है. अलग-अलग शहरों में इस पर्व को अलग-अलग नाम से मनाया जाता है. मान्यता है कि मकर संक्रांति के समय ही सूर्य उत्तरायण होता है. इस समय किए गए दान का फल बाकी दिनों के मुकाबले कई गुना ज्यादा होता है. मान्यता है कि मकर संक्रांति के समय ही सूर्य अपने पुत्र यानि शनि से मिलते हैं. शुक्र का उदय भी मकर संक्रांति पर ही होता है. यही कारण है कि इस पर्व से सभी शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. इस दिन दान, पूजा, जाप स्नान आदि चीजों का बहुत महत्व होता है. लेकिन कुछ काम ऐसे भी हैं, जिन्हें मकर संक्रांति के दिन करना वर्जित माना जाता है.

मकर संक्रांति पर भूलकर भी न करें ये 5 काम-

1. कई लोग सुबह उठकर सबसे पहले चाय या कॉफी का सेवन करते हैं. लेकिन मकर संक्रांति पर भूलकर भी ऐसा न करें. मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन स्नान और दान करने के बाद ही कुछ खाना चाहिए.

2. मकर संक्रांति के दिन लहसुन, प्याज, मास-मछली, अंडा आदि चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए.

3. धुम्रपान, शराब, तंबाकू आदि चीजों का सेवन मकर संक्रांति पर वर्जित होता है. इसलिए मकर संक्रांति के दिन किसी भी तरह के नशे से दूर ही रहें.

4. मकर संक्रांति के दिन घर आए भिखारी, साधु-संत को कभी भी खाली हाथ न लौटने दें.

5. मकर संक्रांति के दिन फसल या किसी भी तरह के पेड़-पौधों को काटने से बचना चाहिए.



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: