Thu. Mar 28th, 2024

अनिल महासेठ का राष्ट्रीय युवा नेतृत्व अध्ययन कार्यक्रम के लिए चयन

सिरहा, २३ माघ ।



मनाेज बनैता

काठमाडौ स्थित लिडरशिप एकेडेमी और अमेरिका स्थित यूनिवर्सिटी आफ सान डिएगो क्रक स्कुल और इन्स्टिच्युट फर पिस एंड जस्टिस ; – University of San Diego,Kroc School & Kroc Institutie for Peace and Justice -IPJ) के संयुक्त आयोजना में संचालित राष्ट्रिय युवा नेतृत्व अध्ययन कार्यक्रम (Nepali Emerging Leaders Program 2019) के दूसरे शैक्षिक सत्र के लिए  प्रदेश नम्बर –२ के जिला सिराहा से अनिल महासेठ चयनित हुए हैं ।

दूसरे शैक्षिक सत्र के लिए चयन हाेने के बाद खुशी व्यक्त करते हुए महासेठ ने इस कार्यक्रम के विशेषज्ञ , स्थापित राजनीतिज्ञ का अनुभव, मार्गदर्शन , सहयोग तथा सिफारिस से युवा नेताओं काे छोटे समय में मुलधार में पहुँचाने के लिए  उत्प्रेरक काम करने का विश्वास व्यक्त किया ।  इस राष्ट्रीय युवा नेतृत्व अध्ययन कार्यक्रम से भविष्य में देश का नेतृत्व करने की क्षमता वाले युवा नेता–नेत्री तैयार करने की भी जानकारी दी । अनिल महासेठ बिधार्थी जीवन से ही सामाजिक तथा राजनीतिक काम में सक्रिय युवा हैं । उन्हाेंने स्थानीय स्तर में युवा , बिधार्थी तथा विभिन्न संघ संस्थाओं के साथ काक किया है । महासेठ तत्कालीन सद्भावना पार्टी के केन्द्रीय वर्गीय मंच क सदस्य सचिब हाेते हुए हाल नेपाल के तीसरे बडे पार्टी राष्ट्रिय जनता पार्टी नेपाल के केन्द्रीय सदस्य भी हैं साथ ही वाे नेपाल–भारत खुली सीमा सम्बाद समुह के सक्रिय सदस्य भी हैं ।



About Author

यह भी पढें   विद्युतीय चार्जिङ स्टेशन में निवेश बढ़ाने के लिए आग्रह
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: