Thu. Mar 28th, 2024

सरिसवा नदी प्रदूषण मुक्त अभियान शुरू

बीरगंज २०७५ फाल्गुन १२ गते रविवार | सरिसवा नदी प्रदूषण मुक्त अभियान के तहत बीरगंज माईस्थान पार्क में बैठक का आयोजना किया गया जिसमे सरिसवा नदी को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प लिया गया। सरिसवा नदी में फैक्ट्री के प्रदूषित पानी छोड़ने से नदी का पानी जहरीला हो गया है। इसके सफाई के लिए कई संगठनों ने प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराने का प्रयास किया, लेकिन बड़े व्यापारिओं के प्रभाव से प्रशासन कान में तेल डालकर पडा रहा । प्रशासन की निष्क्रियता से उक्ता कर बीरगंज के अगुवा- समाजसेवी- राजनितिक ब्यक्तित्व इसमें आगे आए है।

बि म न पा वा न २४ रामगढ़वा (नया बस्ती ), श्री राम घाट छठ सेवा समिति के आयोजना में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का अध्यक्षता अधिवक्ता सुरेंद्र कुर्मी में किया। कार्यक्रम में स स फोरम केंद्रीय सदस्य शशिकपूर मियाँ, प्रदेश सांसद राजेश्वर साह, अधिवक्ता पन्नालाल गुप्ता, , ब्रह्मदेव कुमीँ, मोनिका सिंह, ओमप्रकाश शाह, माल्ती कुशवाहा, शैलेन्द्र त्रिपाठी, दिलीपराज काकीँ, बिजय चौहान, रितेश त्रिपाठी, अशोक श्रीवास्तव, आर सी यादव, सन्तोष रन्जितकार, जगत राइ के साथ -साथ अन्य लोगो की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में बिशेष बिचार बिमर्श के बाद अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमीँ के संयोजक्तव में ४१ सदस्यीय समिति गठन किया गया। साथ ही फाल्गुन १५ गते बुधवार, सुबह ७ बजे, बिरगंज म न पा वा न १८ जगरनाथपुर गाव के स्कुल में बैठक करने की योजना है। कार्यक्रम संचालन रामराज यादव ने किया।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: