Thu. Mar 28th, 2024

केंद्रीय गृहमंत्री ने किया आईसीपी का उद्घाटन, सुरक्षाकर्मियों के भवन का भी शिलान्यास



माला मिश्रा बिराटनगर

भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित जोगबनी के नवनिर्मित एकीकृत जांच चौकी का उद्घाटन व सुरक्षाकर्मियों के आवासीय भवन का शिलान्यास दिल्ली स्थित मंत्रालय में मौजूद केंद्रीय गृहराज्य मंत्री द्वय हंसराज गंगाराम अहीर , किरेन रिजूजू , केंद्रीय गृह सचिव राजीब गौबा ,विशेष सचिव बीआर शर्मा के मौजूदगी में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भिडियो कॉन्फ्रेंस व रिमोट के द्वारा किया । इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री ने देश के अलग अलग जगहों के कई परियोजना का शुभारंभ भी किया तथा अधिकारियों जबानों को शुभकामना व बधाई दिया । इस मौके पर पडोशी मित्रराष्ट से भी बिराटनगर भंसार कार्यालय के प्रमुख निमांश अधिकारी , मोरंग व्यपार संघ के अध्यक्ष व पूर्व सभासद पवन सारडा, गणेश घिमिरे, अनिल साह, नबीन रिजाल , मुकेश राठी  व अन्य उद्योगी व्यपारी मौजूद थे  । उद्घाटन समारोह में अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी , एसएसबी पूर्णिया परिक्षेत्र के डीआईजी जेडी वशिष्ट,एसडीओ विजय प्रकाश , डीएसपी मनोज कुमार , एलपीआई प्रवन्धक आर के रमण , एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट राजीब रंजन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे । बता दे कि उक्त आईसीपी  का 26 फरबरी को उद्घाटन होना था परंतु भारतीय वायुसेना के द्वारा पाकिस्तान पर किये गए एयर स्ट्राइक के मद्देनजर गृहमंत्री के व्यस्तता के कारण स्थगित कर दिया गया था ।



About Author

यह भी पढें   सोच विचार करके ही नया गठबन्धन बनाया है – प्रधानमन्त्री
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: