Fri. Mar 29th, 2024

अवधि भाषा में योगदान देनेवाले सम्मानित

नेपालगन्ज,(बाके) पवन जायसवाल । बाके जिला के नेपालगन्ज में अवधी सा“स्कृतिक प्रतिष्ठान केन्द्रीय समिति नेपालगन्ज की १५वींं स्थापना दिवस कीे अवसर पर नेपालगन्ज उद्योग वाणिज्य संघ की सभा हाल में तथा अवध ज्योति रजत जयन्ती सम्मान अर्पन समारोह कार्यक्रम में नेपाल और भारत के सम्बन्धन में अवधी में योगदान देते आ रहें दर्जन से अधिक अवधी भाषी को १० मार्च (फाल्गुन २६ गते) सम्मान किया गया ।
भारत के उत्तर प्रदेश अवधी भारती संस्थान हैदरगढ बराबंकी के मुख्य आयोजन में अवधी सा“स्कृतिक प्रतिष्ठान केन्द्रीय समिति नेपालगन्ज की आयोजन में और नेपालगन्ज उद्योग वाणिज्य संघ की सहयोग में जिला समन्वय समिति बा“के के अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव के प्रमुख आतिथ्य में, वरिष्ठ कथाकार, नेपाल प्रज्ञा प्रतिष्ठान के पूर्व सदस्य सचिव तथा प्राज्ञ सदस्य सनत कुमार रेग्मी, प्राज्ञ सदस्य हरि प्रािद तिमिल्सेना के बिशेष आतिथ्य में और अवधी सा“स्कृतिक प्रतिष्ठान केन्द्रीय समिति नेपालगन्ज के अध्यक्ष बिष्णुलाल कुम्हार के अध्यक्षता में सम्पन्न कार्यक्रम में नेपाल की अतर से वरिष्ठ कथाकार सनत कुमार रेग्मी, गुल्जारे अदब बा“के के अध्यक्ष हाजी अब्दुल लतीफ शौक, वरिष्ठ चित्रकार आशाराम मौर्य, कलाकार तथा चित्रकार श्यामा नन्द सिंह, कोषाध्यक्ष जहिरुल हक जीनू, महासचिव बीरेन्द यादव, कलाकार तथा संचारकर्मी कृपाराम वाडिया, वरिष्ठ पत्रकार तथा किरण साप्ताहिक के प्रधान सम्पादक पन्नालाल गुप्त, अवधी सा“स्कृतिक प्रतिष्ठान केन्द्रीय समिति नेपालगन्ज के अध्यक्ष बिष्णुलाल कुम्हार, मधई सिंह सरदार, मरणोपरान्त सम्मान स्व. लोकनाथ वर्मा को फिल्म निर्देशन किये थे, भारत जिला बहराइच के डा. अशोक गुल्शन, कवि मिथिलेश कुमार जायसवाल लगायत दर्जन से अधिक लोगों को प्रमुख अतिथि अजय कुमार श्रीवास्तव, विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ कथाकार, नेपाल प्रज्ञा प्रतिष्ठान के पूर्व सदस्य सचिव तथा प्राज्ञ सदस्य सनत कुमार रेग्मी, प्राज्ञ सदस्य हरि प्रािद तिमिल्सेना, अवधी सा“स्कृतिक प्रतिष्ठान केन्द्रीय समिति नेपालगन्ज के अध्यक्ष बिष्णुलाल कुम्हार दोसल्ला ओढाकर सम्मान किया था ।
वह कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि अजय कुमार श्रीवास्तव ने अपनी बिचारों में कहा मै बा“के जिला के पूर्वी भाग के निवासी ह“ू जो ऐसी जगाह है जहा“ पर न नेपाली रुपिया चल्ती है है न तो नेपाली भाषा बाली जाती है सिर्फ वहा“ पर मात्र अवधी भाषा बोली जाती है । वह कार्यक्रम में नितेश विश्वकर्मा ने सरस्वती बन्दना प्ररस्तुत किया था, कोषाध्यक्ष जहिरुल हक जीनू ने स्वागत मन्तब्य ब्यक्त किया था और अवधी भारती संस्थान हैदरगढ बराबंकी के अध्यक्ष तथा अवध ज्योति पत्रिका के प्रधान सम्पादक डा. राम बहादुर मिश्र ने कार्यक्रम की औचित्य, सम्मानित ब्यक्तित्वयों को स्वागत सम्मान किया था ।
कार्यक्रम में भारत के पप्पु अवस्थी, बिष्णु प्रसाद शर्मा, रमाकान्त तिवारी लगायत लोगों की सहभागिता रही थी ।
कार्यक्रम में अवधी सा“स्कृतिक प्रतिष्ठान केन्द्रीय समिति नेपालगन्ज के अध्यक्ष बिष्णुलाल कुम्हार ने प्रमुख अतिथि, विशिष्ठ अतिथि, अतिथियों को खादा ओढाकर स्वागत सम्मान किया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: