Thu. Mar 28th, 2024

स्वतन्त्र मधेश गठबंधन का राष्ट्रिय परिषद् बैठक लाहान में जारी, अनुशासन प्रथम प्राथमिकता

मनोज बनैता, सिरहा, १७ मार्च ।



स्वतन्त्र मधेश गठबन्धनका राष्ट्रिय परिषद् बैठक आज करिब १२ः३० बजे से लाहान में शुरु हुआ है, जिस में सद्स्यों को अनुशासन पालन हेतु पहचान–पत्र या नागरिकता लेकर आने को कहा गया है । बैठक कक्ष में मोबाइल भी प्रतिबन्धित किया गया है । नेपाल सरकार के साथ हुए ११ बुँदे सम्झौता के वाद आयोजित यह पहला बैठक है ।
बैठक लहान स्थित मरवाडी सेवा सदन में जारी है । नेकपा नेतृत्व में रहे सरकार के साथ ११ सुत्रीय सम्झौता के वाद हो रहे इस बैठक को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है । ईस में पार्टी दर्ता, संगठन बिस्तार आदि के बिषय ऊपर विचार–विमर्श होने जार रहा है । कहा गया है कि बैठक संगठन के भावी रणनीति भी तय करने जा रही है ।
संगठन में आबद्ध कुछसदस्यों का कहना है कि सरकार के साथ हुए सम्झौता के वाद सृजित भ्रम को भी बैठक सम्बोधन कर यथार्थ जानकारी सम्प्रेषित किया जा रहा है । राष्ट्रिय परिषद्को बैठक के बाद चैत्र ५ गते मंगलबार गठबन्धन संयोजक डा. सीके राउत को लहान स्थित मधेश आन्दोलन के प्रथम सहिद रमेश चोक में नागरिक अभिनन्द किया जा रहा है ।



About Author

यह भी पढें   मास्को आतंकी हमला : अब भी लापता लोगों को खोज रहे परिजन
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: