Thu. Mar 28th, 2024

प्रारम्भीक अनुमानः दो हजार घर क्षतिग्रस्त

काठमांडू, ४ अप्रिल । प्रारम्भीक अनुमान है कि गत आइतबार बारा–पर्सा जिला में आई आंधी–तूफान में लगभग दो हजार घर क्षतिग्रस्त हुई है । पूर्ण क्षति का विवरण अभी भी बांकी है । आज प्रकाशित गोरखापत्र दैनिक के अनुसार दो हजार घर इस तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जो बसने के लिए लायक नहीं है ।
जिला प्रशासन कार्यालय बारा द्वारा तैयार की गई और गृहमन्त्रालय में पेश प्रारम्भीक विवरण अनुसार बारा जिला में आंधी–तूफान के कारण १ हजार ८९५ घरों में क्षति पहुँची है । इसीतरह ९५५ घरों में आंशिक रुप में क्षति हुई है । तूफान के कारण ३ इट्टा उद्योग और १ स्वास्थ्य चौकी में भी क्षति पहुँची है । पर्सा जिला में ४३७ घर में क्षति पहुँची है ।
आंधी–तूफान में सबसे ज्यादा क्षति बारा जिला परवानीपुर वडा नं. ४ स्थित चैनपुर, शिवपुर, रामटोल, बिर्ताटोल में है । यहां स्थित ५४८ घरों में से ३ सौ घर पूर्ण रुप में क्षतिग्रस्त है । इसीतरह सुवर्ण गांवपालिका वार्ड नं. १, ४, ५ ८ में भी ४३४ घरों में क्षति पहुँची है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: