Thu. Mar 28th, 2024

लहान मेयर के विरुद्ध झाडू जुलुस वार्ड ४ मे फैली गन्दगी

मनोज बनैता, लाहान, २२ अप्रिल ।



कुछ वर्षो से वार्ड ४ मे रहे डम्पिङ क्षेत्र के कारण स्थानीयवासी के स्वास्थ मे बहुत बुरा असर दिखाई दे रहा है । कचरा से निकले दुर्गन्ध् के कारण कई लोग भाईरल ईन्फेक्सन के शिकार भी हुवे है । २ दिन पहले स्थानीय लोगो ने कचरा लेकर जा रहे ट्रैक्टरों को रोका था पर गुस्से मे ट्रैकटर ड्राईभर ने कचरा को ठीक वार्ड कार्यालय के मूल गेट पर ही फेक कर चला गया था । स्थानीय लोगो को माने तो उनलोगो ने करीब एक महिना से इस बिषय में मेयर मुनी साह से इस मसले पर बात कर रहे है लेकिन नगरपालिका की ओर से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है । वार्ड अध्यक्ष रामनाथ पन्डित का ये आरोप है कि मेयर अपनी मनमानी करने पर तुले है । उनका ये भी आरोप है कि कुछ दिन पहले इस बिषय मे उनहोने मेयर साह से बात करना चाहा था पर मेयर ने उन्हे धक्के देकर बाहर निकलबा दिया था । कल रविवार फिर से वार्ड ४ के स्थानीयों ने कचरे के गाडी रोका था जिसके कारण ड्राईभरों ने सभी गाडी वार्ड अध्यक्ष के घर के आगे पार्क कर दिया जिसके कारण वार्ड ४ के सडक अवरुद्ध हुई । अभी भी सडक पर से गाडी हटाया नही गया है । बद्बु के कारण लोग मेयर के बिरोध मे नारावाजी कर रहे है । आज करीब ११ के आसपास स्थानीयवासियो ने झाडू जुलुस निकाला है । जुलुस नगरपालिका के गेटपर जाकर धर्ना मे तब्दिल हुवा । लोगो मे आक्रोश देखकर नगरपालिका ने आन्दोलित पक्ष से वार्ता के टोली भीतर भेजने की गुजारिस की । वार्ता जारी कहा गया है । बाहर मेयर साहके विरुद्ध मर्दावादके नारे लग रहे है । इस आन्दोलन मे नेपाली काङ्ग्रेस, राजपा और फोरम ने समर्थन जताई है ।



About Author

यह भी पढें   सोच विचार करके ही नया गठबन्धन बनाया है – प्रधानमन्त्री
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: