Thu. Apr 18th, 2024

जनकपुर बमकाण्डः विभिन्न कार्यक्रम के साथ बलिदानी दिवस !



जनकपुरधाम, २ मई । वि.सं. २०६९ वैशाख १८ गते जनकपुर स्थित रामानन्द चौक में एक बम धमका हुई, जिसमें मिथिला राज्य मांग करते हुए शान्तिपूर्ण आन्दोलन में रहे ५ लोगों की मौत हो गई और २ दर्जन जनकपुरबासी घायल हो गए । उक्त घटना में जान गंवानेवाले शहीदों को स्मरण करते हुए बुधबार जनकपुर में विभिन्न कार्यक्रम के साथ बलिदानी दिवस मनाया गया है । मिथिला राज्य संघर्ष समिति ने यह कार्यक्रम किया ।
जनकपुर बमकाण्ड में मिथिा नाट्यकला परिषद् के कलाकार रञ्जु झा, सुरेश उपाध्याय, दीपेन्द्र दास, झगरु मण्डल और बिमल शरण की जान गई थी । बमकाण्ड के मुख्य दोषी पूर्व राज्यमन्त्री संजय साह ‘टक्ला’ को माना गया है, जिला अदालत धनुषा ने टक्ला सहित ५ लोगों को जन्मकैद और १ व्यक्ति को ५ साल की कैद सजा सुना दी है ।



About Author

यह भी पढें   प्रधानमंत्री प्रचंड और एकीकृत समाजवादी नेता खनाल के बीच बैठक
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: