बुटवल में भूकम्पमापन यन्त्र जडान
७ मई, बुटवल । विद्यालय भूकम्प शिक्षा कार्यक्रम अन्तर्गत बुटवल में भूकम्पमापन यन्त्र जडान किया गया है । बुटवल का न्यू होराइजन बोर्डिङ स्कूल में भूकम्पमापन उपकरण सिस्मोमिटर जडान किया गया है ।
देश भर २२ विद्यालय में ऐसा यन्त्र जडान किया जा रहा है । स्विजरल्याण्ड के लुजान विश्व विद्यालय और विद्यालय में भूकम्प शिक्षा कार्यक्रम द्वारा एक लाख रुपैया मूल्य का सिस्मोमिटर विद्यालय को निःशुल्क उपलब्ध कराया है ।

सिस्मोमिटर से एक म्याग्निच्युट का भूकम्प ४० किलोमिटर आसपास तक, ४ म्याग्निच्युट का नेपाल भर और ८ म्याग्निच्युट तक का भूकम्प विश्व भर मापन कर सकता है । इस उपकरण से प्राप्त जानकारी मोबाइल एप्लिकेसन मार्फत भी देख सकते हैं ।