Fri. Mar 29th, 2024

पत्रकार महासंघ द्धारा जिला प्रसासन कार्यालय रुपन्देही में जमकर विरोध प्रदर्शन


महेश गुप्ता, रुपन्देही । 17 मई ।।
नेपाल पत्रकार महासंघ प्रदेश नंबर 5 और रुपन्देही शाखा ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को नेपाल सरकार द्वारा लाये गए मिडिया विधेयक के खिलाफ जिला प्रशासन कार्यालय रुपन्देही पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
पत्रकारों ने जिला प्रशासन कार्यलाय रुपन्देही पहुच कर अपना कैमरा,लैपटॉप,रीकर्डर जमीन पर रख कर विरोध किया तथा सरकार द्वारा लाये गये मिडिया विधेयक को तत्काल वापस लेने की अपील की।
नेपाल पत्रकार महासंघ प्रदेश नंबर 5 के सभापति मौसम रोक्का ने विरोध प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की पत्रकारीता के मर्म और विधेयक तत्काल सरकार द्वारा वापस लेने की अपील की। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की अगर सरकार द्वारा मिडिया विधयेक वापस नहीं लिया गया तो पत्रकार संघ सरकार के विरुद्ध सड़क पर उतरने को मजबूर होगा।
विरोध कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार बालकृष्ण चापागाई ने संबोधित करते हुए कहा की सरकार बिचौलिया और गलत तत्वों के परामर्श के चलते देश के चौथे स्तम्भ की स्वतन्त्रता को खत्म करने जैसे गलत कदम उठा रही है। उसे तत्काल वापस किया जाना चाहिए।
संविधानसभा सदस्य तथा वरिष्ठ पत्रकार विनोद पहाडी ने कहा की सरकार की कार्यप्रणाली अधिनायक वादी होते जा रही है। उन्होंने सरकार से मिडिया विधेयक तत्काल वापस लेने का आग्रह कर कहा की अगर सरकार द्वारा जल्द से जल्द विधेयक वापस नहीं किया गया तो आने वाले समय में इसका परिणाम भयंकर होगा।
पत्रकार महासंघ रुपन्देही के सभापति यानेन्द्र जिसी ने पत्रकारों के हित के विपरित लाये गए विधेयक ने श्रमजिवी पत्रकार को विस्थापीत करने और स्वतन्त्र पत्रकारिता में अंकुश लगाने का साहस किया है। इसलिए सरकार को इस विधेयक को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।
इस विरोध कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेपाल पत्रकार महासंघ रुपन्देही शाखा उपाध्यक्ष दिनेश पाण्डे, लुम्बिनी प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष नरेश के.सी, प्रेस युनियन रुपन्देही के सभापति रेखा भुसाल, प्रेस सेन्टर रुपन्देही अध्यक्ष भुवन कार्कि, जनपत्रकार संगठन के अध्यक्ष शिब डुम्रे, पत्रकार नारायण सापकोटा, चेतन पन्त, माधब नेपाल, रबिन्द्र प्रताप गुप्ता ,शशि पन्थी, राधेश्याम विश्वकर्मा ,कमल रायमाझी ,प्रख्यात बनजाड़े, नेपाल पत्रकार महासंघ आवद्ध सदस्य, पत्रकार महासंघ रुपन्देही सचिव राम प्रसाद आचार्य लगायत अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: