बिराटनगर में प्रिंसिपल समिट का आयोजन
माला मिश्रा बिराटनगर सक्सेस सोसाइटी इंटरनेशनल के बैनर तले बिराटनगर के होटल हैरिसन प्रांगण प्रिंसिपल समिट का आयोजन किया । प्रिंसिपल समिट में प्रदेश नंबर 1 के 10 बिभिन्न शहरों से आये 100 प्रिंसिपल ने भाग लिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक विकास मंत्री जीवन घिमिरे सहित शिक्षा क्षेत्र के कई चर्चित लोग मौजूद थे । इस मौके पर अन्तर्क्रिया कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र में विकास के लिए निजी और सामुदायिक विद्यालय को एक नजरिये से देखने को सरकारी पक्ष को ध्यान आकृष्ट कराया । बक्ताओ ने कहा निजी विद्यालय पर सरकारी अंकुश से शिक्षा का विकास नही होगा ।कार्यक्रम का आयोजन बिराटनगर निवासी सक्सेस सोसाइटी इंटरनेशनल का 17 वर्षीय वैभव नाहटा ने किया ।
