Thu. Mar 28th, 2024

प्रदेश सरकार के योजना कार्यक्रम का अनुगमन करेंगे : मा.मंजूर अंसारी



रेयाज आलम
बीरगंज, जेठ १७ शुक्रवार

प्रदेश २ सांसद मा अब्दुल रहीम उर्फ़ मंजूर अंसारी द्वारा कब्रस्थान के चारदीवारी घेराव कार्यक्रम का शिलान्यास किया गया। पर्सा निर्वाचन क्षेत्र न. ३ (क ) से निर्वाचित सांसद मा. मंजूर अंसारी ने पटेरवा-सुगौली गांवपालिका के वड़ा न. ५ निचुट्टा टोल में कब्रस्थान चारदीवारी घेराव का शिलान्यास किया। प्रदेश सरकार के आर्थिक मामला तथा योजना मंत्रालय द्वारा आए सशर्त अनुदान रकम रु २५ लाख के योजना से चारदीवारी घेराव किया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम में मा.मंजूर अंसारी में कहा की उनके क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा जितने भी कार्यक्रम हो रहे है,उनका वे अनुगमन भी करेंगे,ताकि कही कोई कमी ना रह जाये। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार से अतिरिक्त योजना लाने के लिए वे प्रायशरत है, जनता के लिए बिकास कार्य करना उनका कर्तव्य है और वे उसके प्रति प्रतिबद्ध है।

प्रदेश २ सांसद मा अब्दुल रहीम उर्फ़ मंजूर अंसारी ने बताया की पोखरिया नगरपालिका के वड़ा न. १० में नाला निर्माण, बहुदर माई नगरपालिका के वड़ा न. ५ में जनमुखी युवा क्लब के जमीन पर धर्मशाला निर्माण, पटेरवा-सुगौली गांवपालिका के वड़ा न.२ में भूमरी माई मंदिर को पर्यटकीय स्थल निर्माण, सखुआ- परसौनी गांवपालिका के वड़ा न. ३ में पोखरी निर्माण और सखुआ- परसौनी गांवपालिका के वड़ा न.३ में ही २५ लाख रु के सड़क दलान का कार्य हो रहा है।  उन्हीने कहा की उनके द्वारा जितने भी कार्यक्रम हो रहे है, वे सभी जाती, सभी धर्म, सभी वर्ग, सभी लिंग और सभी समुदाय के लिए है।



About Author

यह भी पढें   नवनीत कौर की तीन कविताएं, 1 होली 2 चिड़िया रानी 3 हमारी धरती
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: