Thu. Mar 28th, 2024

काठमांडू, ७ अक्टूबर । सरकार के प्रवक्ता एवं सूचना तथा सञ्चार मन्त्री राजकिशोर यादव ने नए गठन होनेवाली सहमतीय सरकार के लिए मधेशी मोर्चा का भी दावा होने की बात बताया है । ‘प्रमुख तीन दल के किसी भी नेता में सहमति नहीं बनी तो मेधशी मोर्चा सरकार का नेतृत्व करने के लिए तैयार है’, मन्त्री यादव ने यह घोषणाकी । उन्होने काहा कि राष्ट्र के एक शक्ति के रुप में स्थापित मधेशी मोर्चा की उपेक्षा की गई तो किसी भी हालत में सहमतीय सरकार नहीं बन पाएगी ।
एक सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि आगामी वैशाख महीने में निर्वाचन होगी । मधेशी जनअधिकार फोरम गणतान्त्रिक के कार्यबाहक अध्यक्ष भी रहे मन्त्री यादवका कहना था– ‘सरकार निर्वाचन की तयार में जूट रही है ।’ सुनसरी के इनरुवा में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने कहा– ‘निर्वाचन के लिए चैत्र से जेष्ठ तक का समय उपयुक्त है । इलिए आगामी ०७० साल वैशाख में निर्वाचन कराने के लिए सरकार तैयारी कर रही है ।’ मन्त्री यादव ने दावा किया कि इस बार के निर्वाचन के लिए प्रतिपक्षी दल भी तैयार हैं । लेकिन उन्होंने वैशाख के किस दिन निर्वाचन की तैयारी हो रही है, इसका कोई स्पष्ट जवाफ नहीं दिया ।लिलानाथ गौतम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: