Tue. Apr 22nd, 2025

काग्रेस को प्रधानमंत्री पद मधेसी, जनजाति और दलित को देना चाहिए : गगन थापा

इनरवा,अक्टूबर ०७ ।नेपाली कांग्रेस के युवा नेता गगन थापा ने कहा है कि उनकी पार्टी के शीर्ष तीनो नेताओं कोअपने निजी हितों को एक तरफ डाल कर  लचीलापन प्रदर्शित करना चहिए।
उन्होंने कहा कि नेकां अध्यक्ष सुशील कोइराला, वरिष्ठ नेता शेर बहादुर देउबा और उपाध्यक्ष राम चंद्र पौडेल को  प्रधानमंत्री पद का मोह छोरकर नया उम्मीदवार को अवसर देना चाहिए ।
थापा सुनसरी जिले के लौकही में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुये कहा कि  “शीर्ष नेताओं को प्रधानमंत्री पद के लिए लड़ाई बन्द कर देना चाहिए था” ।
उन्होंने कहा कि अगर शीर्ष नेताओं ने खुला दिल से यह बात स्वीकार कर लेते तो यह बहुत सराहनीय कदम होगा तथा इसका आम जनता के बीच एक अच्छा संदेश भी जायेगा ।
नेकां केंद्रीय नेता ने यह जोर देकर कहा कि शीर्ष नेकां के नेताओं को स्पष्ट करना चाहिए कि वे  प्रधानमंत्री पद के लिए दावा नही करेगें तथा दुसरे को मौका देगें ।
उन्होंने ने कहा कि नेपाली काग्रेस को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए मधेसी, जनजाति और  दलित मे से किसी एक के नाम पर सहमति करना चाहिए।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed