Fri. Mar 29th, 2024

काठमान्डाै १९ जून



नेपाल–भारत अन्तरदेशीय पेट्रोलियम पाइपलाइन बिछाने का काम खतम हाे चुका है । नेपाल आयल निगम और इन्डियन आयल कर्पोरेसन (आइओसी) के प्राविधिक ने मंगलबार पाइप में पानी भेजकर सफल परीक्षण किया है ।

आयल निगम रक्सौल–अमलेखगन्ज पाइपलाइन परियोजना प्रवन्धक प्रदीप यादव के अनुसार पाइप में पानी का प्रेशर भेजकर परीक्षण किया गया ।

पाइप की स्थिति और फूटने की सम्भावना काे देखने के लिए यह परीषण किया गया है ।  भारत से ट्यांकर में पेट्रोलियम पदार्थ ढुवानी हाे रहा है जाे अब पाइप से पेट्रोलियम पदार्थ लाया जा सकता है ।



About Author

यह भी पढें   ग्लोबल आइएमई बैंक और आइएफसी बीच समझौता
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: