Fri. Nov 8th, 2024

मोरंग व्यपार संघ के अध्यक्ष सहित पदाधिकारियो ने पदभार ग्रहण किया 



माला मिश्रा बिराटनगर । हाल ही में सम्पन  नेपाल के अग्रणी व्यपारिक संस्था मोरंग व्यपार संघ का चुनाव में नव निर्वाचित अध्यक्ष सहित विजयी पदाधिकारियो ने मंगलबार को बिराटनगर में  एक समारोह के बीच पदभार ग्रहण किया । नये कार्यकारिणी में अध्यक्ष प्रकाश मूंदड़ा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष नविन रिजाल , वाणिज्य उपाध्यक्ष विकास कुमार वेगबानी ,उद्योग उपाध्यक्ष अनुपम राठी ,महासचिव अनिल साह ,सचिव अनिल सारडा के अलावा उद्योग क्षेत्र से सदस्य दीपेश सुबेदी, आशीष जाजू ,पवन राठी , सुनील      टिवडेवाल और वाणिज्य क्षेत्र से  अनिल कुमार साह , मनीष कुमार मारू , राजेश कुमार अग्रवाल , देवाशीष गोलछा ,विनीत सिंघानिया ,सुशील सुराना ने पदभार ग्रहण किया ।
नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश मुंदड़ा ने बताया मेरे काम के सूची में पर्यटन वर्ष 2020 को भब्यता का साथ सफल बनाने के लिए विभिन्न निकाय ।

 


समन्वय करना साथ ही दस हज़ार बृक्षारोपण कर बिराटनगर को ग्रीन सिटी बनाने का है । उन्होंने बताया मुझे जो जिमेवारी मिली है हर संभव प्रयास रहेगा कि कुछ बेहतर करू।इस मौके पर मोरंग ब्यापार संघ का पूर्व  अध्यक्ष ताराचंद खेतान ,नन्द किशोर राठी ,खेमचन्द लालवानी , शंकरलाल अग्रवाल ,जीवन नेपाल,महेश जाजू ,पवन सारडा मौजूद थे।बताया गया कि नए कार्यसमिति का कार्यकाल दो साल होगा।

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: