हिन्दी चलचित्र प्रदर्शन पर लगा प्रतिबन्ध हटा ।
काठमांडू, ११ अक्टुबर । एकीकृत नेकपा माओवादी से अलग होकर मोहन वैद्य नेतृत्व में गठित नेकपा–माओवादी ने विगत कुछ हप्तो से नेपाल में विदेशी चलचित्र प्रदर्शन में रोक लगाया था । लेकिन चौतर्फी विरोध होने के कारण उक्त पार्टी के जनसांस्कृतिक महासंघ के अध्यक्ष ईश्वरचन्द्र ज्ञावली ने विदेशी चलचित्र पर हो रहे रुकावट आज से हटाने की घोषणा की है । लेकिन ज्ञावली ने दावा किया है कि विदेशी फिल्म रुकावट के लिए तय किए गए तिथि समाप्त हो गया है, इसिलिए आज से कोई रुकावट नहीं होगा ।
ज्ञावली का कहना था कि नेपाली समाज में अतिक्रमण करनेवाली विदेशी फिल्मों को प्रतिबन्धित अभियान शुरु किया था, अभियान के प्रथम चरण खत्म हो चुका है । नेकपा–माओवादी ने देशभर रहे करीब ९० चलचित्र हलों में विदेशी चलचित्र प्रदर्शन पर रोक लगाने के विरुद्ध विभिन्न फिल्म व्यवसायी तथा हॉल सञ्चालक आक्रोसित थे । जिस का विभिन्न राजनीतिक क्षेत्र और व्यावसायिक क्षेत्रों से भी विरोध हो रहा था । विदेशी फिल्म प्रतिबन्ध के मार सब से ज्यादा भारतीय फिल्मों पर पड़ा थे । स्मरण रहे, नेपाल में नेपाली फिल्मों की तुलना में भारतीय फिल्म की बजार ज्यादा है ।