डोनाल्ड ट्रंप ने रचा इतिहास, नार्थ कोरिया की जमीन पर रखा कदम, किम जोंग से की मुलाक़ात
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से दुनिया को चौंका दिया है। डोनाल्ड ट्रंप नॉर्थ कोरिया के तानाशाह से मिलने के लिए पहली बार नॉर्थ कोरिया की सीमा में कदम रखा है। ऐसा करने वाले वह अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बन गए हैं। इससे पहले किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने बतौर राष्ट्रपति रहते नॉर्थ कोरिया की जमीन पर कदम नहीं रखा था। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया की जमीन पर कदम रखकर इतिहास रच दिया है। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप के साथ नॉर्थ कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन भी मौजूद था। यह मुलाकात नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के डीमिलिट्राइज्ड जोन (डीएमजेड) में हुई है जोकि नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच में है।
पहले मुलाकात में नहीं निकला नतीजा बता दें कि इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच परमाणु हथियारों को लेकर हुई बैठक विफल रही थी। नॉर्थ कोरिया की जमीन पर कदम रखने के बाद दट्रंप ने कहा कि इस जमीन पर कदम रखकर गर्व की अनुभूति कर रहा हूं। वहीं किम जोंग उन ने कहा कि दोनों के बीच यह सांकेतिक मुलाकात जबरदस्त थी। उनके और ट्रंप के बीच के रिश्तों के लिहाज से यह मुलाकात काफी खास थी। जिस तरह से ट्रंप ने डीएमजेड पर कदम रखा उसकी लेकर काफी चर्चा हो रही है। लगातार बातचीत का दौर जारी दरअसल माना जा रहा था कि दोनों ही नेताओं के बीच महज सांकेतित मुलाकात हो सकती है और दरवाजे के पीछे किसी भी तरह की कूटनीतिक वार्ता नहीं होगी। ऐसे में जिस तरह से डीएमजेड में दोनों नेताओं ने मुलाकात की, उससे इस बात के संकेत जाते हैं कि पर परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में चल रही बात आगे बढ़ सकती है। अमेरिका लगातार नॉर्थ कोरिया से बात कर रहा है ताकि नॉर्थ कोरिया अपना विवादित परमाणु कार्यक्रम रोक दे। पिछले वर्ष सिंगापुर में यह बातचीत काफी आगे बढ़ी थी। दोनों नेताओं ने इसपर सहमति जताई थी, लेकिन इसके बारे में विस्तार से नहीं बताया गया था। फरवरी माह में माना जा रहा था कि इसको लेकर नॉर्थ कोरिया को लेकर अमेरिका कुछ बड़ा ऐलान कर सकता है। अगर नॉर्थ कोरिया परमाणु कार्यक्रम को रोकता है तो अमेरिका उसपर लगी कुछ पाबंदियों को हटा सकता है। लेकिन दोनों देशों की बीच हुई वार्ता विफल रही थी। one india