सत्यनारायण मंदिर बिराटनगर के 75 वे स्थापना दिवस पर बिभिन्न कार्यक्रम
माला मिश्रा बिराटनगर । बिराटनगर स्थित सत्यनारायण मंदिर में मन्दिर स्थापन का 75 वे वर्ष प्रवेश करने पर विभिन्न कार्यक्रम के साथ हीरक जयंती वर्ष का गुरुवार को सुभारम्भ किया गया । मंदिर कमीटी के अध्यक्ष भीखमचंद्र सरल ने बताया कि इस वर्ष हमलोग हीरक जयंती वर्ष मना रहे हैं। इस साल भर बिभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।इस मौके पर प्रसाद वितरण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मूलचन्द्र राठी ,ताराचन्द्र खेतान ,कविराज नेऔपने ,जितेन्द्र राठी ,पंडित भवनाथ ख़ातिवाड़ा ने अपने अपने विचार रखे।
