काठमान्डाै : भूकम्प का झटका केन्द्रबिन्दू भक्तपूर दूधपाटी
काठमाडौँ —६ जुलाई
काठमाडौं और काठमाडौं के आसपास के क्षेत्र में भूकम्प का धक्का महसूस किया गया । शनिबार अपरान्ह ४ बज कर १५ मिनट में धक्का महसूस किया गया है । भक्तपुर के दूधपाटी काे केन्द्रबिन्दू बनाकर ४.६ रेक्टर स्केल का भूकम्प हाेने की राष्ट्रिय भूकम्प मापन केन्द्र के भूकम्पविद् भरत कोइराला ने जानकारी दी ।उनके अनुसार भूकम्प का धक्का उपत्यका आसपास के जिले में भी महसूस किया गया है । शुरु में सल्लाघारी केन्द्रबिन्दु कहा गया किन्तु बाद में कहा गया कि भूकम्प का केन्द्र बिन्दू भक्तपुर का दूधपाटी था ।


