विकसित राष्ट्रों द्वारा कार्बन उत्सर्जन कर जलवायु प्रभावित किया जाता है : प्रधानमन्त्री ओली
१५ जुलाई, काठमांडू । प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली ने जलवायु परिवर्तन से आए नकारात्मक असर को न्यूनिकरण कर जनता को सशक्त बनाने की योजना को आगे ले गये हैं ।
प्रधानमन्त्री ओली ने बताया जलवायु परिवर्तन के कारण विश्व अर्थतन्त्र में नकारात्मक प्रभाव को न्यूनिकरण करने के लिये विश्वस्तर में सहकार्य की आवश्यक्ता है ।
आज सोमवार से काठमांडू में शुरु जलवायु परिवर्तन सम्बन्धि अन्तराष्ट्रिय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुये प्रधानमन्त्री ओली ने कहा विकसित राष्ट्रों द्वारा कार्बन उत्सर्जन के कारण अतिकम विकसित राष्ट्र भी जलवायु परिवर्तन के चपेट में आ जाते हैं ।
प्रधानमन्त्री ओली ने बताया कि नेपाल में आगामी मार्च महीना में जलवायु परिवर्तन सम्बन्धि विश्वस्तरीय ‘सगरमाथा संवाद’ कार्यक्रम आयोजना किया जायेगा । जिसमें बहुत सारे वैज्ञानिक सहभागी होंगे । सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन का नाकारत्मक असर को कैसे कम किया जायेगा इस सम्बन्धी ठोस योजना बनाया जायेगा ।