Thu. Apr 18th, 2024

समाजवादी पार्टी नेपाल,पर्सा के नए संयोजक रामनरेश यादव

  रेयाज आलम , बीरगंज,श्रावण ६ गते सोमवार।   समाजवादी पार्टी नेपाल,पर्सा के नए संयोजक रामनरेश यादव को चुना गया है। समाजवादी पार्टी के जिल्ला संगठन को जिला समन्वय समिति कहा जाता है, जिसके नए संयोजक के रूप में कार्य करने के लिए रामनरेश यादव को सर्वसहमति से चुना गया है। पर्सा के निवर्तमान संयोजक मा.प्रदीप यादव को छह महीने के लिए निलंबित होने के बाद नए संयोजक के सम्बन्ध में अटकले लगाई जा रही थी। प्रदेश संयोजक मा. बिजय यादव ने रामनरेश यादव को जिम्मेवारी दिया है।
रामनरेश यादव पूर्व में १५ वर्ष तक लगातार एनजीओ सीसी के अध्यक्ष रहे है। चुनाव में पर्सा क्षेत्र न.२ (क) के उम्मीदवार रहे जो महज १७० वोट के मतांतर से चुनाव हार गए थे। पूर्व में वे पर्सा जिल्ला के सह संयोजक रह चुके है। वे पार्टी के प्रदेश न.२ के सदस्य भी है। रामनरेश यादव को एक शिक्षित-बुद्धिजीवी के रूप में जाना जाता है। वे शांत प्रवृति, व्यवहारिक और मृदुभाषी ब्यक्तित्व के धनि व्यक्ति है। वे पार्टी में सबको साथ लेकर चलने में संक्षम होंगे इन्ही विशेषताओं को बिचार में रख कर उन्हें कार्यवाहक संयोजक का जिम्मा दिया गया है। आगामी दिनों में पार्टी के बिभिन्न गुट-उपगुट, असंतोष, नया शक्ति पार्टी से समायोजन आदि- इत्यादि बिषयों में उनकी कार्य कुशलता को परखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: