हम पुष्पलाल के सन्तान हैं : अध्यक्ष प्रचण्ड
२३ जुलाई, काठमांडू । नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (नेकपा) का अध्यक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचण्ड’ ने बताया कि पार्टी एकता का प्रक्रिया करीब करीब निष्कर्ष तक पहुंच चुका है ।
उन्होंने बताया कि कुछ कामों के लिये औपचारिकता देना बांकी है जो एक दो दिन के अन्दर पूरा हो जायेगा ।
पार्टी संस्थापक महासचिव पुष्पलाल श्रेष्ठ के ४१ वें स्मृति दिवस के अवसर पर पुष्पलाल प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुये अध्यक्ष प्रचण्ड ने बताया कि श्रावन महीना के अन्दर ही पार्टी एकता का काम हो जायेगा । स्थायी समिति और केन्द्रीय समिति के बैठक में देशव्यापि अभियान जाने का कार्यक्रम भी बनाया जायेगा ।
उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा कि पुष्पलाल द्वार लिया गया समाजवाद तरफ की यात्रा को हमलोगों को पूरा करने का दायित्व है । हमलोग उनके उत्तराधिकारी हैं, सन्तान हैं ।
कीर्तिपुर के चम्पादेवी में अवस्थित पुष्पलाल के शालिक में नेकपा अध्यक्ष प्रचण्ड सहित अन्य नेताओं माधवकुमार नेपाल, महासचिव विष्णु पौडेल इत्यादि ने श्रद्धाञ्जली व्यक्त करते हुये माल्यार्पण किया ।
उन्होंने बताया कि कुछ कामों के लिये औपचारिकता देना बांकी है जो एक दो दिन के अन्दर पूरा हो जायेगा ।
पार्टी संस्थापक महासचिव पुष्पलाल श्रेष्ठ के ४१ वें स्मृति दिवस के अवसर पर पुष्पलाल प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुये अध्यक्ष प्रचण्ड ने बताया कि श्रावन महीना के अन्दर ही पार्टी एकता का काम हो जायेगा । स्थायी समिति और केन्द्रीय समिति के बैठक में देशव्यापि अभियान जाने का कार्यक्रम भी बनाया जायेगा ।
उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रचण्ड ने कहा कि पुष्पलाल द्वार लिया गया समाजवाद तरफ की यात्रा को हमलोगों को पूरा करने का दायित्व है । हमलोग उनके उत्तराधिकारी हैं, सन्तान हैं ।
कीर्तिपुर के चम्पादेवी में अवस्थित पुष्पलाल के शालिक में नेकपा अध्यक्ष प्रचण्ड सहित अन्य नेताओं माधवकुमार नेपाल, महासचिव विष्णु पौडेल इत्यादि ने श्रद्धाञ्जली व्यक्त करते हुये माल्यार्पण किया ।
Loading...
