कमल थापा का राप्रपा ने भी किया एकता का आह्वान
२९ जुलाई, काठमांडू । कमल थापा नेतृत्व का राप्रपा दूसरी पार्टी राप्रपा (संयुक्त) ने एकता सम्बन्धी निर्णय का स्वागत करते हुये अविलम्ब एकता प्रक्रिया में आने के लिये राप्रपा (संयुक्त) और अन्य राष्ट्रवादी दलों को आह्वान किया है ।
आज सोमवार के पार्टी का केन्द्रीय कार्य सम्पादन समिति के बैठक से प्रवक्ता भूवन पाठक ने जानकारी दिया कि देश में मजबुत राष्ट्रवादी प्रजातान्त्रिक शक्ति की आवश्यक्ता को महसुस करते हुये अविलम्ब एकता प्रक्रिया में आने के लिये राप्रपा (संयुक्त) और अन्य राष्ट्रवादी दलों को आह्वान किया गया है ।
एक सप्ताह पहले की राप्रपा (संयुक्त)के बैठक ने राप्रपा के साथ एकता करने के लिये दोनों अध्यक्ष पशुपति शमशेर राणा और डा प्रकाशचन्द्र लोहनी को जिम्मेवारी प्रदान किया था ।