प्रेमिका के लिए एक अलग ही रुम लेकर रहते थे पत्रकार पुडासैनी !
काठमांडू, २६ अगस्त । चितवन जिला स्थित कंगारु होटल में मृत अवस्था में मिले पत्रकार शालिकराम पुडासैनी संबंधी एक नयां रहस्य सामने आया है । पैडासैनी आत्महत्या प्रकरण को ही लेकर दूसरे पत्रकार रवी लामिछाने के पक्ष में चितवन में आन्दोलन जारी है, पूरा देश में इसके संबंध में बहस हो रहा है । एसी ही अवस्था में पता चला है कि मृतक पत्रकार पुडासैनी ने अपनी प्रेमिका के लिए एक अलग ही रुम लिया है ।
पुडासैनी विवाहित हैं, लेकिन उन्होंने काठमांडू स्थित टोखा नगरपालिका–११ स्थित महादेवटार निवासी गोमा न्यौपाने के घर में एक कमरा भाडा में लिया था, जहां वह अपनी प्रेमिका लेकर हफ्ता या दो हफ्ता में जाते थे । पुडासैनी आत्महत्या १३ दिनों के बाद घरबेटी न्यौपाने ने ही पुलिस को इसके बारे में बताया है । लेकिन घरबेटी न्यौपाने ने यह भी कहा है कि पत्रकार पुडासैनी के साथ आनेवाली लडकी कौन है, इसके बारे में उनको कुछ भी पता नहीं है । उनके अनुसार पुडासैनी गत फल्गुन महिना से उनके घर में रुम किराए में लेकर रहते थे, कभी कभार उस लडकी के साथ जाते थे । यह समाचार और घरबेटी न्यौपाने की अन्तरवार्ता नागरिक दैनिक में प्रकाशित है ।
