बारा जिला के लेखापाल थारु घूस रकम के साथ गिरफ्तार
रेयाज आलम, वीरगंज
२७ अगस्त । जिला प्रशासन कार्यालय बारा में कार्यरत लेखापाल जयसिंह थारु २५ हजार रुपैयां घूस रकम के साथ गिरफ्तार हो गए हैं । अख्तियार दुरुपयोग अनुसंधान आयोग हेटौडा से डीएसपी केशव भट्टराई के नेतृत्व में परिचालित टोली ने उनको इसतरह गिरफ्तार किया है ।
पता चला है कि थारु ने कलैया स्थित होटल भान्सा घर उपभोक्ता समिति से २५ हजार रुपैयां लिया है, थारु के ऊपर थप अनुसंधान के लिए उनको पुलिस ने हेटौडा ले गया है ।
स्मरणीय है, फेटा गांवपालिका में कार्यरत थारु ६ दिन पहले ही जिला प्रशासन कार्यालय आए थे । गांवपालिका में रहते वक्त भी उन्होंने उपभोक्ता से कमिसन के लिए वार्गेनिङ किया था ।
