Thu. Mar 28th, 2024

प्र.म. ओली ने दिया चेतावनी-कहा “लोकतन्त्र विरुद्ध गतिविधि करने वाले को सरकार नहीं छोडेगी”

१८ सितम्बर, काठमांडू । प्रधानमन्त्री केपी ओली ने चेतावनी देते हुये कहा कि लोकतन्त्र विरुद्ध विभिन्न प्रकार की गतिविधि और षड्यन्त्र हो रहा है । इस प्रकार की गतिविधियों को सरकार वैसे ही नहीं छोडेगी ।
आज बुधवार सिंहदरवार स्थित संघीय संसद भवन के शिलान्यास कर्यक्रम में प्रधानमन्त्री ओली ने उग्र दक्षिणपन्थी तथा उग्र क्रान्तिकारी के नाम में गतिविधि करने वाले को लक्षित कर इस प्रकार की चेतावनी दिये हैं ।

उन्होंने कहा कि सरकार इस प्रकार के षडयन्त्र करने वाले को गौर से देख रही है । उन्होंने यह भी कहा कि जबतक बाघिन के बच्चे पर आक्रमण नहीं होता तब तक वह चूप रहती पर जब उसके बच्चे पर कोई संकट आता है वह अपना भयानक रुप ले लेती है । उसी प्रकार सरकार अभी चूपचाप देख रही परन्तु जब लोकतन्त्र के ऊपर खतरा नजर आयेगा वह चूप नहीं रहेगी ।
 इसी प्रकार प्रधानमन्त्री ने कहा कि भ्रष्टाचारी को सरकार किसी भी हालात में नहीं छोडेगी । उन्होंने कहा कि नया संसद भवन बनने के बाद भ्रष्टाचार निर्मूृल हो जायेगा । संसद भवन में भ्रष्टाचार विषय पर बोलने के लिये कुछ रह ही नहीं जायेगा ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: