Thu. Mar 28th, 2024

६ जनवरी, काठमांडू ।



सभामुख के सम्बन्ध में निर्णय लेने के लिये प्रधानमन्त्री तथा नेकपा का कार्यकारी अध्यक्ष केपी ओली और पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड बीच गंभीर  चर्चा शुरु हुयी है ।
प्रधानमन्त्री के सरकारी निवास बालुवाटार में कुछ देर पहले से शुरु इस चर्चा में ओली और प्रचण्ड के अलावा नेकपा का महासचिव विष्णु पौडेल भी  सहभागी हैं ।
बालुवाटार स्रोत के अनुसार ओली और प्रचण्ड बीच सभामुख के अतिरिक्त प्रदेश ३ की राजधानी और नामाकरण तथा वरिष्ठ नेता माधवकुमार नेपाल द्वारा सचिवालय सदस्य बढाने की बात पर भी चर्चा होगी ।
नेता नेपाल रविवार को धनगढी के कार्यक्रम में बताया था कि तत्कालीन एमाले का उपाध्यक्ष भीम रावल और अष्टलक्ष्मी शाक्य को सचिवालय में लाना चाहिये । उन्होंने कहा था कि सचिवालय को और मिलाना पडेगा । परन्तु ओली सचिवालय सदस्य बढाने के पक्ष में नहीं हैं ।
गत पुस प्रथम सप्ताह में सम्पन्न स्थायी समिति बैठक में भी सचिवालय संख्या बढाने तथा नहीं बढाने के विषय पर बहस हुआ था ।



About Author

यह भी पढें   उम्मीदवार के लिए माओवादी ने भेजे ४ लोगों के नाम
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: