Thu. Mar 28th, 2024

प्याब्सन सिरहाका ८ वां वार्षिक साधारणसभा भव्यताके साथ सम्पन्न



मनोज बनैता, लाहान, १८ जनवरी । प्याबसन सिरहा शाखाने अपने ८ वां साधारणसभा भव्यताके साथ सम्पन्न किया है । निजी तथा आवासीय विद्यालय अर्गनाईजेशन (प्याब्सन) सिरहा ने ८ वां वार्षिक साधारण लाहान स्थित अपने हि सचिवालय भवनमे सम्पन्न किया है । प्याब्सन सिरहाका अध्यक्ष लाल बाबु रायके अध्यक्षता मे किएगए उक्त कार्यक्रममे प्रदेश सभा सदस्य अशोक कुमार यादव प्रमुख अतिथि के रुपमे रहे थे ।

ईसितरह विशिष्ट अतिथि मे प्याब्सनका केन्द्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर गुरुङ, राष्टिय परीक्षा बोर्ड कार्यलय लहानका प्रमुख पुष्कर खनाल ,शिक्षा विकास तथा समन्वय ईकाई सिरहा प्रमुख विजय कुमार मण्डल , प्याब्सनका केन्द्रीय महासचिव आर बि कटुवाल, प्याब्सन प्रदेश २ प्रमुख मुरारी प्रसाद साह उपस्थित थे । अतिथिमे पुष्प लाल स्मृति प्रतिष्ठान संयोजक तथा नेकपाका युवा नेता सत्य नारायण यादव, प्याब्सनका केन्द्रीय सदस्य विष्णु न्यौपाने, श्याम सुन्दर साह , एन प्याब्सनका जिल्ला अध्यक्ष प्रदिप तिवारी, सल्लाहकार राकेश झा,प्रदेश सल्लाहकार शंकर प्रसाद गुप्ता,नेपाली कांग्रेसका युवा नेता राम गणेश दास लगायत संचारकर्मी ,प्याब्सनमे आवद्ध विद्यालयका संस्थापककों का उपस्तिथी रहा था ।

कार्यक्रममे मुख्य रुपसे सरकार का शिक्षा सम्बन्धि ऐन सन्सोधन विधेयक के विषय मे चर्चा हुवा था । सरकार द्वारा लाया गया विधेयक के अनुसार कक्षा ६ से १० तक सरकारी स्कुल पढे विद्यार्थी मात्र उच्च शिक्षा अध्ययनमे छात्रवृत्ति पासकता है । ईसि मुद्देको लेकर वक्ताओं ने असन्तुष्टि जतातेते हुवे कहा कि निजी तथा आवासीय विद्यालयमे अध्यनरत विद्यार्थीयों को भी छात्रवृत्ति देना होगा अगर सरकार ईसमे उदासीन दिखा तो प्याब्सन लगायत के निजि बिधालयके संस्था सभी सरकार के बिरोध मे आन्दोलन करेगी । निजी तथा आवासीय विद्यालय अर्गनाईजेशन (प्याब्सन) ने विभेदकारी शिक्षासम्बन्धी ऐन प्रति खेद प्रकट करते हुवे संशोधन के लिए जोडदार माग किई है ।

प्याब्सन सिरहाका सचिव उमेश यादव द्वारा उद्घोषण किया गया उक्त सभामे वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चौधरी ने स्वागत मन्तव्य रखा था । उपस्थित सम्पूर्ण अतिथिगणको फुलमाला,गमछा और टोकन अफ लभ मेडल से सम्मानित कियागया था । प्याब्सन श्रोत के अनुसार साधारण सभामे जिल्लाभरके जम्मा १६५ निजी तथा आवासीय विद्यालयका सञ्चालकों का उपस्थिती रहा था ।



About Author

यह भी पढें   नेपाल क्षयरोग निवारण संस्था की ४४ वीं केन्द्रीय सभा बिराटनगर में सम्पन्न
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: