Sat. Nov 8th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

बारा में पति ने किया पत्नी की हत्या

२१ जनवरी, बारा । अपनी ३२ वर्षीया पत्नी मालती देवी नुनिया की हत्या के आरोप में पचरौता नगरपालिका १ पिपरपाती टोल का रामयाद महतो को प्रहरी ने गिरफ्तार किया है ।
महतोले ने गत शुक्रवार पत्नी की हत्या कर उसी स्थान के पास जमुनी नदी के किनार में शव ले जाकर जला रहा था । उसी सूचना के आधार पर जिला प्रहरी कार्यालय द्वारा कार्यरत प्रहरी टोली घटनास्थल पहुंचा । शव जलते हुये अवस्था में मिला ।
उक्त घटना पश्चात महतो फरार हो गया । महतो को जिला प्रहरी कार्यलाय बारा से कार्यरत प्रहरी टोली ने हिरासत में लिया । महतो पर हत्या का आरोप लयगा है । प्रहरी कार्यालय बारा ने जानकारी दिया कि इस कसूर के लिये जिला प्रहरी कार्यालय बारा द्वारा महतो पर अनुसन्धान किया जा रहा है ।

यह भी पढें   ट्रम्प को लेकर ममदानी ने कहा –उन्हें सफल बनाने वाले लोग, उन्हें हरा भी सकते हैं

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *