बारा में पति ने किया पत्नी की हत्या
२१ जनवरी, बारा । अपनी ३२ वर्षीया पत्नी मालती देवी नुनिया की हत्या के आरोप में पचरौता नगरपालिका १ पिपरपाती टोल का रामयाद महतो को प्रहरी ने गिरफ्तार किया है ।
महतोले ने गत शुक्रवार पत्नी की हत्या कर उसी स्थान के पास जमुनी नदी के किनार में शव ले जाकर जला रहा था । उसी सूचना के आधार पर जिला प्रहरी कार्यालय द्वारा कार्यरत प्रहरी टोली घटनास्थल पहुंचा । शव जलते हुये अवस्था में मिला ।
उक्त घटना पश्चात महतो फरार हो गया । महतो को जिला प्रहरी कार्यलाय बारा से कार्यरत प्रहरी टोली ने हिरासत में लिया । महतो पर हत्या का आरोप लयगा है । प्रहरी कार्यालय बारा ने जानकारी दिया कि इस कसूर के लिये जिला प्रहरी कार्यालय बारा द्वारा महतो पर अनुसन्धान किया जा रहा है ।

