Sat. Nov 8th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

लैंडिंग के दाैरान रनवे से फिसला विमान, हुए विमान के तीन टुकडे

इस्तांबुल, एएफपी।

तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में बड़ा हवाई हादसा हो गया। इस्तांबुल हवाई अड्डे पर 177 लोगों को ले जाने वाला एक विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया। खराब मौसम में उतरने के बाद विमान तीन हिस्सों में टूट गया। विमान का एक हिस्सा पूरी तरह से अलग हो गया, जबकि पिछला हिस्सा टूटकर नीचे लटक गया।

इस्तांबुल के गवर्नर ने घटना के बाद बताया कि हादसे में 52 यात्री घायल हो गए हैं। पेगासस एयरलाइन्स के विमान में कुल 177 यात्री सवार थे।

विमान में लगी आग

यह भी पढें   भारत-नेपाल स्टार्टअप पार्टनरशिप नेटवर्क (इन-स्पैन) के पहले कार्यक्रम के लिए ओरिएंटेशन सत्र आयोजित

एनटीवी प्रसारक ने बताया कि विमान इजमिर शहर के एजियन से खराब मौसम में इस्तांबुल के साहिबा गोकचेन हवाई अड्डे पर आ रहा था। प्रसारक ने बुरी तर से क्षतिग्रस्त विमान और उसके अंदर लगी आग की तस्वीर भी जारी की है। हादसे के बाद में पहुंचे बचाव दल ने आग को बुझाया।

चालक दल के छह सदस्य थे सवार

तुर्की के सरकारी प्रसारक टीआरटी के मुताबिक विमान तुर्की की किफायती विमानन कंपनी पेगैसस एयरलाइंस का है और हादसे के समय उसमें 177 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। वहीं, तुर्की के परिवहन मंत्री मेहमत काहित तुरहान ने बताया कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई और अधिकतर यात्री स्वयं विमान से बाहर निकल आए थे।

यह भी पढें   हम नेकपा एमाले में निःशर्त वापस लौट रहे हैं – किसान श्रेष्ठ

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *