गौतम बुद्ध ने मनाया अपना 39 वा वार्षिकोत्सव

माला मिश्रा बिराटनगर
1 नंबर प्रदेश के मोरंग जिला अंतर्गत रानी बिराटनगर स्थित गौतम बुध्द मेमोरियल स्कूल अपना 39 वॉ वार्षिकत्सव बिभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर समारोह पूर्वक मनाया । कार्यक्रम का उद्घाटन बिराटनगर का उपमेयर इंदिरा कार्की सहित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया । गणेश बंदना व राष्ट्रीय गीत के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । अध्यक्षता केशव सिंह सुवाल ने किया वही स्वागत स्पीच भुआइस प्रिंसिपल नम्रता ताम्रकार सुवाल ने दिया । इस मौके पर स्कूली बच्चे ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दिया । वरिष्ठ शिक्षक हरि बराल ने विद्यालय के प्रगति पर प्रकाश डाला । संचालन भाष्कर डंगोल, सनग भट्टराई ने किया । कार्यक्रम में दर्जनों लोगों को टोकन ऑफ लव प्रदान किया गया । इस मौके पर बिज्ञान प्रदर्शनी व विभिन्न व्यंजन का स्टॉल लगाया गया था । फैशन शो , सांस्कृतिक कार्यक्रम को लोगो ने सराहा । इस मौके पर अतिथि के रूप में जोगबनी अमौना उच्च विद्यालय का प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र विश्वास , अभिवावक संघ का देबी पंथी , संचालिका रंभा देवी डंगोल ,रानी थाना का इंस्पेक्टर दीपक थापा , नेपाली कांग्रेस का नेता राजेश गुप्ता, पत्रकार वरुण मिश्रा ,वार्ड पार्षद मोहम्मद असलम मंचासीन थे । कार्यक्रम का सफल संचालन में अर्जुन मल्ल ठाकुरी , कमल सेन गुप्ता, मरसंग लामा आदि शिक्षक सक्रिय दिखे । धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय का प्रिंसिपल केशव सिंह सुवाल ने दिया ।



