सरकार की कामकारवाही गलत नहीं है, देखनेवालों की दृष्टिकोण में समस्याः संचार मन्त्री
काठमांडू, १३ फरवरी । सरकार के प्रवक्ता एवं सूचना तथा प्रविधि मन्त्री गोकुल बास्कोटा ने दावा किया है कि सरकार की कोई भी कामकारवाही गलत नहीं है, लेकिन देखनेवालों की दृष्टिकोण में समस्या होने के कारण गलत प्रचार–प्रसार हो रहा है । उनका कहना है कि सरकार ने अपनी दो वर्षीय कार्यकाल में बहुत सारे सकारात्मक काम किया है, लेकिन आलोचना करनेवाले लोग सिर्फ नकारात्मकता ही ढूंढ रहे हैं । मन्त्रिपरिषद् संबंधी निर्णय सार्वजनिक करने के लिए बिहीबार आयोजित पत्रकार सम्मेलन करते हुए उन्होंने ऐसा दावा किया है ।
पत्रकार द्वारा पूछे गए प्रश्न की जवाफ देते हुए मन्त्री बास्कोटा ने कहा– ‘कोई नकारात्मक काम नहीं है, जितना भी काम हुआ है, वह सब अच्छा ही है । लेकिन देखनेवालों की आंख में समस्या है । उन लोगों की नजर में अच्छी कामकारवाही तो नजर ही नहीं पड़ती ।’ उन्होंने कहा कि कल शुक्रबार प्रधानमन्त्री संसद् में सम्बोधन करने जा रहे हैं, जहां सरकार द्वारा सम्पादित सकारात्मक कामकारवाही के बारे में चर्चा होगी ।

