जापान में भूकंप के तेज झटके,भूकंप की तीव्रता 7.0
टोकियो, एपी।
जापान में बृहस्पतिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जापान में मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली एजेंसी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 दर्ज की गई। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप का केंद्र जापान के उत्तरी मुख्य द्वीप होक्काइडो (Hokkaido) के उत्तरपूर्वी तट से दूर समुद्र की सतह से 60 किलोमीटर नीचे गहराई में स्थित था। भूकंप से फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

समाचार चैनलों ने होक्काइडो (Hokkaido) के दक्षिण-पूर्वी तट पर कुशिरो में अपने कार्यालयों में अलमारियों को हिलते हुए दिखाया। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने बताया कि जापान के फुकुशिमा क्षेत्र में बुधवार को भी 5.5 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। एजेंसी ने बताया था कि भूकंप का केंद्र 37.3 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 141.4 डिग्री पूर्वी देशांतर में जमीन की सतह से 80 किलोमीटर की गहराई में था।


