आ“खा अस्पताल की साधारण सभा:वरुणमाला मिश्रा
नेपाल के प्रतिष्ठित औद्योगिक घराना गोल्छा अर्गनाइजेशन द्वारा संचालित रामलाल गोल्छा आँखा अस्पताल मोरंग के सभागृह में साधारण सभा आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता अस्पताल के अध्यक्ष ज्ञानचन्द्र दुगडÞ ने किया । इस मौके पर अस्पताल के महासचिव सह मारवाडÞी युवा मंच के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोल्छा संस्था की गतिविधि प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अस्पताल द्वारा आर्थिक माह के पाँच माह में २ हजार ७ सौ ५७ मोतियाबिन्दू मरिज का आपरशेन किये जाने की जानकारी दी ।
इस मौके पर महासचिव गोल्छा ने बताया कि अस्पताल में सेवा लेने हेतु आने वालों रोगियों में इजाफा हुआ है । इस अवसर पर आयोजित समारोह में नेत्र रोग के इलाज में नेपाल को पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले तिलगंगा आई सेन्टर काठमांडू के मेडिकल डाइरेक्टर डा. संदूक रुइत को अस्पताल के द्वारा मानार्थ सदस्यता प्रदान किया गया। कार्यक्रम में महत्वपर्ूण्ा सहयोग व सेवा देने वाले कर्मी गंगा बस्नेत, लक्ष्मण ओझा, संगीता यादव, राणू सिंह, अशोक चौधरी, रूपा थापा, बुद्धिलाल मूडियारी के अलावे उद्घोष दैनिक के संवाददाता मोहन भण्डारी, हिन्दुस्तान हिन्दी दैनिक के पत्रकार वरुण मिश्रा को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमति शांता पोखरेल, पर्ूव सांसद अशोक कोईराला ने अस्पताल द्वारा सेवा क्षेत्र में देते आ रहे योगदान की प्रशंसा करते हुए अस्पताल के प्रगति की कामना की । इस मौके पर निर्मल कोचर, मोहनलाल कोठारी, वरिष्ठ चिकित्सक यादव जोशी, विजयहरि शर्मा, ज्योति आचार्य, किशोर प्रधान, डा. श्वेता सहित शहर के दर्जनों प्रबुद्धजन मौजूद थे । कार्यक्रम में मंच संचालन शिवनारायण प्रधान ने किया । वहीं धन्यवाद ज्ञापन उद्योग संगठन मोरंग के अध्यक्ष दिनेश गोल्छा ने किया ।
