भारतीय दूतावास के सहयाेग में भारत जाेधपुर में नेपाली न्यायिक अधिकारियाें का प्रशिक्षण

नेपाल के सर्वोच्च अदालत के ३० न्यायिक अधिकारी का पहले बैच ने भारत के जोधपुर राजस्थान स्थित नेशनल ला युनिभर्सिटी में २०७६ फाल्गुण १९ गते से ‘मुद्दा मामला तथा अदालत व्यवस्थापन’ के विषय में ७ दिनाें का प्रशिक्षण शुरु किया है। सर्वोच्च अदालत के ३० न्यायिक अधिकारी का दूसरा बैच चैत्र १० से १६ गते तक उसी विषय मे प्रशिक्षण लेंगे। नेपाल सरकार के अनुरोध पर यह एक विशेष कोर्ष तैयार किया गया है ।
न्यायलय के प्रशासन में सूचना और सञ्चार प्रविधि के प्रयोग तथा मुद्दा तथा अदालत व्यवस्थापन सम्बन्धी मामला काे प्रभावकारी ढंग से समाधान करने में यह कोर्ष अधिकारियाें की क्षमता में अभिवृद्धि करेगा । भारत सरकार के पूर्ण सहयोग में सञ्चालित इस कोर्ष में भारतीय विदेश मन्त्रालय का प्राविधिक तथा आर्थिक सहयोग (ITEC) कार्यक्रम के अन्तर्गत है ।
कानून सम्बन्धी सीख अनुसन्धान तथा ज्ञान के विस्तार में परिचित इस प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में नेपाली अधिकारी प्रशिक्षण ले रहे हैं । अन्तर्राष्ट्रीय कानून संस्था तथा विज्ञाें से प्रशंसा पाने में सफल इस विश्वविद्यालय ने कानूनी अनुसन्धान एवं कर्पोरेट कार्य संस्कृति में स्थित जटिलता काे समझ कर शैक्षिक÷कर्पोरेट विषय में वैकल्पिक अध्ययन का विकास करने में अग्रगामी कार्य किया है।
नेपाल में क्षमता विकास के लिए भारत की निरन्तर प्रतिबद्धता अनुरुप भारतीय राजदूतावास चालू आर्थिक वर्ष में २०० से अधिक नेपाली अधिकारियाें काे रुड्की स्थित भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान, गान्धीनगर स्थित गुजरात फरेन्सिक साइन्सेस युनिभर्सिटि, देहरादुन स्थित भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान , नयाँ दिल्ली स्थित भारतीय जन संचार संस्थान, बेङ्गलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान जैसे विविध भारत के प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्था मे प्रशिक्षण दिला रही है ।

