Fri. Mar 29th, 2024

४ मार्च, काठमांडू ।



सरकार ने छाउपडी उन्मूलन के लिया आठ हजार से अधिक छाउगोठ को तोडा है । छाउप्रथा के नाम में कर्णाली तथा सुदूरपश्चिम क्षेत्र की महिलाओं को कष्टकर जीवन बिताना पडता है ।

महिलाओं की इस विभेद तथा उत्पीडन को ध्यान में रखते हुये सरकार ने पुस ९ गते छाउगोठ तोडने का निर्णय की थी । उसी निर्णय के अनुसार अभी तक आठ हजार ६१७ छाउगोठ तोडा गया है ।

प्रहरी प्रधान कार्यालय के अनुसार फागुन १५ गते तक सुदूरपश्चिम प्रदेश में छ हजार ३८२ और कर्णाली प्रदेश में दो हजार २३५ छाउगोठ तोडा गया है ।

प्रहरी प्रवक्ता शैलेश थापा ने जानकारी दिया कि अभी तक सबसे अधिक आछाम जिला में चार हजार ८९७ छाउगोठ तोडा गया है ।



About Author

यह भी पढें   उम्मीदवार के लिए माओवादी ने भेजे ४ लोगों के नाम
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: