Fri. Mar 29th, 2024

काठमांडू, २९ अप्रील । सत्तारुढ दल नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) सचिवालय बैठक आज बुधबार शाम के लिए तय किया गया है । सोमबार कहा गया था कि मंगलबार सचिवालय बैठक आयोजन होगा । लेकिन पार्टी के अन्दर जारी राजनीतिक द्वन्द्व और नेताओं की भागदौड़ के कारण मंगलबार बैठक नहीं हो सका ।
मंगलबार शाम पार्टी अध्यक्ष द्वय केपीशर्मा ओली और पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड बीच सम्पन्न भेटवार्ता के बाद बुधबार शाम के लिए सचिवालय बैठक तय किया गया है । बैठक आज शाम ५ बजे के बाद प्रधानमन्त्री निवास बालुवाटार में आयोजन होगा ।
पार्टी विभाजन संबंधी अध्यादेश जारी होने के बाद नेकपा के भीतर राजनीतिक द्वन्द्व बढ़ गई है और प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली की विकल्प खोजा जा रहा है । पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने भी उत्पन्न समस्या समाधान के लिए सचिवालय बैठक ओर स्थायी कमिटी बैठक मांग किया है । नेताओं की दवाब को सम्बोधन करते हुए प्रधानमन्त्री भी रहे ओली सचिवालय बैठक रखने के लिए तैयार हो गए हैं ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: