Thu. Mar 28th, 2024

कोरोना ठीक होकर घर वापस हुए रौतहट निवासी युवा में पुनः कोराना संक्रमण !

वीरगंज, ३ मई । दो हफ्ता तक कोरोना अस्पताल में रहकर उपचार करने के बाद ठीक होकर अपने घर वापस हुए एक युवा में पुनः कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका की गई है । रौतहट निवासी युवा में पहली बार गत वैशाख १ गते कोरोना संक्रमण पुष्टी हुई थी । दो हफ्ता अस्पताल में भर्ती होकर उपचार करने के बाद लगातार दो परीक्षण रिपोर्ट नेगेटिभ आया था और अस्पताल ने वैशाख १४ गते युवा को अस्पताल से डिस्चार्ज किया था ।
लेकिन एक हफ्ता घर में रहते ही उनमें पुनः कोरोना लक्षण दिखाई दी है । जिसके चलते शनिबार रात में ही युवा को वीरगंज स्थित नारायणी अस्पताल में लाकर आइसोलेशन में रखा गया है । अस्पताल के मेडिकल सुपरिन्टेन्डेट डा. मदनकुमार उपाध्याय ने भी इस बात को पुष्टी किया है । डा. उपाध्याय ने कहा है कि युवक की थ्रोट स्वाब और खून निकाल कर पुनः परीक्षण शुरु की गई है । लेकिन उनका कहना है कि युवक में पुनः कोरोना संक्रमण हुआ है, इसकी ग्यारेन्टी नहीं है, सिर्फ लक्षण के आधार पर उनको अस्पताल लाया गया है । उन्होंने कहा कि रिपोर्ट नेगेटिभ भी आ सकता है और पोजेटिभ भी, अभी सिर्फ अनुमान और आशंका है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: