साहित्यकार खेमलाल पोखरेल को मिला अन्तरराष्ट्रीय आर्डर आफ शेक्सपीयर मैडल
नेपाली भाषा,साहित्य,कला,संस्कृति के क्षेत्र में लम्बे समय से क्रियाशील झापा दमक के खेमलाल पोखरेल ने अन्तराष्ट्रीय आर्डर आफ शेक्सपीयर मैडल प्राप्त किया है।
नेपाली सहित अङ्ग्रेजी भाषा और साहित्य में समान रुप से दखल रखने वाले पोखरेल को शेक्सपीयर जयन्ती के अवसर में विश्व के लेखकों में चयन किया गया है ।
प्रतिभा निकेतन दमक के संस्थापक अध्यक्ष , झापा प्याब्सन के संस्थापक सदस्य, दमक बहुमुखी क्याम्पस के पूर्व प्राध्यापक, सत्याल पब्लिकेशन के वरिष्ठ सम्पादक के रुप में आपने काम किया है । दमक प्रज्ञा प्रतिष्ठान के सदस्य भी आप रहे हैं ।

उन्होंने अग्रेजी तथा नेपाली में मिलाकर लगभग ६४ से भी अधिक किताबों को लिखा है । जिनमें से कुछ पुस्तक पीएचडी में पढाई जाती है । श्री खेमलाल पोखरेल को अन्तरराष्ट्रीय सम्मान मिलना नेपाली साहित्य जगत के लिए गौरव की बात है ।