Tue. Apr 22nd, 2025

लकडाउन को अब धिरे से सामान्य बनाया जाएगाः मन्त्री भट्टराई

ताप्लेजुङ, ४ मई । संस्कृति, पर्यटन तथा नागरिक उड्यनमन्त्री योगेश भट्टराई ने कहा है कि कोरोना वायरस नियन्त्रण और रोकथाम के लिए जारी लकडाउन को अब धीरे से सामान्यकरण करने की कोशीश में सरकार है । आइतबार ताप्लेजुङ सदरमुकाम फुङलिङ में बोलते हुए उन्होंने ऐसा कहा है । मन्त्री भट्टराई फुङलिङ में हुए आगलगी निरीक्षण के लिए यहां आए हैं ।
मन्त्री भट्टराई ने कहा कि अब कोरोना वायरस संक्रमण की जोखिम संबंधी विभिन्न क्षेत्र निर्धारण किया जाएगा और कम जोखिमपूर्ण क्षेत्र में लकडाउन को सामान्यकरण किया जाएगा । उनका कहना है कि उच्च जोखिमपूर्ण क्षेत्र में अधिक कडाई के साथ लकडाउन कार्यान्वयन करने की तैयारी में भी सरकार है ।
मन्त्री भट्टराई ने कहा है कि लकडाउन ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सबसे बेहत्तर रास्ता है, इसीलिए जीवन कुछ कष्टकर बन जाता है तो उसको स्वीकार करना चाहिए ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed