Tue. Apr 29th, 2025

कोरोना को जीत कर २१ लोग घर वापस हो गए, वापस होनेवालों की संख्या ७० पहुँच गई

बाँके, २२ मई । कोरोना वायरस को पराजित कर बाँके से २१ व्यक्ति अपने घर वापस हो गए हैं । कोरोना संक्रमण होने के कारण वे लोग सुशील कोइराला प्रखर क्यान्सर अस्पताल, खजुरा स्थित आइसोलेशन में भर्ती हुए थे । भेरी अंचल अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेन्डेन्ड डा. प्रकाश बहादुर थापा ने कहा है कि पिछले ३ रिपोर्ट नेगेटिभ आने के कारण उन लोगों को घर भेजन का निर्णय किया गया है ।
कोरोना को पराजित कर घर जानेवालों को भेरी अंचल अस्पताल ने फुल–माला और सहित शुक्रबार बिदाई की है । सुशील कोइराला प्रखर क्यान्सर अस्पताल खजरा आइसोलेशन में कूल २५ कोरोना संक्रमितों की उपचार हो रही थी । बांकी अन्य की अवस्था सामान्य है । यहां गत वैशाख १९ गते ६० वर्षीय पुरुष में कोरोना संक्रमण पुष्टी हुई थी । उसके बाद कन्ट्रयाक्ट ट्रेसिङ के आधार पर परीक्षण करने से वैशाख २३ गते २२ कोरोना संक्रमित पहचान में आ गए थे ।
स्मरणीइ है, आज तक कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर जानेवालों की संख्या ७० पहुँच गई है । इससे पहले ही ४९ व्यक्ति ठीक होकर अपने घर वापस हो चुके हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *