जनकपुर अस्पताल से खिड्की तोड़ कर कोरोना संक्रमित फरार, जनकपुरबासी त्रसित
जनकपुरधाम, २४ मई । जनकपुरधाम स्थित प्रादेशिक अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित अस्पताल की खिड्की तोड़ कर फरार हो गए हैं । घटना आज (आइतबार) सुबह की है । आइसोलेशन वार्ड में भर्ती ४० वर्षीय खिड्की तोडकर फरार होने के कारण पूरा जनकपुरधाम क्षेत्र निवासी स्थानीयबासी त्रसित हो गए हैं ।
अस्पताल ने कहा है कि भांगनेवाले संक्रमित व्यक्ति मानसिक रोगी भी हैं, उन्होंने इससे पहले भी बारबार भांगने की कोशीश की थी । कल शनिबार भी उन्होंने अस्पताल में जडित सीसीटीभी कैमरा तोड़ दिया था । प्रदेश नं. २ पुलिस का कहना है कि फरार संक्रमित व्यक्ति की खोजी हो रही है ।