कर्णाली प्रदेश के मुख्यमन्त्री शाही द्वारा सुरक्षाकर्मी वापस
बारा, २४ मई । कर्णाली प्रदेश के मुख्यमन्त्री महेन्द्र बहादुर शाही ने अपने सुरक्षार्थ परिचालित ८ सुरक्षाकर्मी को वापस किया है । उनका कहना है कि देश कोरोना वायरस से सिर्जित महामारी का सामना कर रहा है, इसीलिए कुछ सहयोग हो सके, इसी उद्देश्य के साथ स्कर्टिङ के लिए प्रयोग में आनेवाला गाडी सहित सुरक्षाकर्मी वापस किया गया है । मुख्यमन्त्री शाही के सुरक्षार्थ परिचालित सुरक्षाकर्मियों ने शनिबार से जिला पुलिस कार्यालय सुर्खेत में अपने ड्यूटी शुरु किए हैं ।
मुख्यमन्त्री शाही ने कहा है कि कोरोना वायरस रोकथाम और नियन्त्रण के लिए सुरक्षाकर्मियों की आवश्यकता है, क्वारेन्टाइन में सिर्फ दो पुलिस सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं । इसी आवश्यकता को मध्यनजर करते हुए ८ सुरक्षाकर्मी जिला पुलिस कार्यालय सुर्खेत भेज दिया गया है । स्मरणीय है, मुख्यमन्त्री शाही को सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक–एक सई, असई हवल्दार और ७ सिपाही और ड्राइभर परिचालित हैं ।