बलानबिहुल में स्वास्थ्य चौकी और वडा कार्यालय भवन का एक साथ शिलान्यास
मनोज बनैता, सिरहा, ५जुन ।
सप्तरी के बलानबिहुल गाउँपालिका वडा नम्बर -२ मे बृहस्पतिबार स्वास्थ्य चौकी और वडा कार्यालय भवनका संयुक्त रुप मे शिलान्यास किया गया है । चन्ही चौक से करीब ६ सौ मीटर दक्षिण रहे डिहबार थान के नजदीक उक्त शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न किया गया है ।

बलानबिहुल गाउँपालिकाका अध्यक्ष दयानन्द गोईत और वडा २ का अध्यक्ष बिरेन्द्र गोईत की अगुवाई मे शिलान्यास किया गया इसकी जानकारी स्थानीय पत्रकार रासिन्द्र यादव ने दी है । वडा २ चन्हीका रबिन्द्र गोईतद्वारा दान किया गया २ कठ्ठा जमीन ईसीतरह भोगान्नद गोईत , अन्जुला देबी गोईत और दिनेश गोईत द्वारा दान कियागया २ कठ्ठा मिलाकर जमा ४ कठ्ठा मे उक्त भवन निर्माण किए जाने की जानकारी गा.पा का स.ईन्जिनियर सन्तोष रजक ने दी है ।
प्राकृतिक रुप से सुन्दर उक्त जगहमे सामाजसेबी, बुद्धिजीवी, पत्रकार , वडा सदस्यहरु, लगायत स्थानीय जनसमुदाय के रोहवर मे शिलान्यास किया गया था । शिलान्यास कार्यक्रमममे वडा नम्बर ५ का वडा अध्यक्ष बिन्देश्वर यादव , बरिष्ठ समाजसेबी तथा पुर्व गाबिस अध्यक्ष अरुण कुमार गोईत सामाजसेबी नागेश्वर यादबसमेत की उपस्थिती देखी गयी थी । शिल्यानास पुजा हिन्दु धर्म के विधि अनुसार पण्डित अछ्मितलाल चौधरी ले किया था ।