‘सरकार की प्राथमिकता कार्पेट या पीसीआर ? लिखे हुए बैनर के साथ बालुवाटार में विरोध
कोरोना महामारी के समय देश भर में लाकडाउन है इस अवस्था में सरकार द्वारा कर जमा करने के आदेश के विरोध में बाललुवाटार में प्रदर्शन किया गया है ।
बालुवाटार क्षेत्र में जमा हुए सभी प्रदर्शनकारी सामाजिक अभियन्ता और व्यवसायी ने सरकार के इस कदम का विरोध किया है । उन्होंने प्रश्न किया है कि कोरोना महामारी में खर्च किए गए १० अर्ब कहाँ खर्च किए गए हैं ।

विभिन्न प्रकार के मुखौटा लगाकर प्रदर्शनकारियों ने सरकार से आरडीटी परीक्षण रोक कर पीसीआर परीक्षण की माँग की है ।
कोरोना महामारी नियन्त्रण के समय सरकार दद्वारा राष्ट्रपति कार्यालय में महँगा कार्पेट लगाने के लिए टेन्डर आह्वान के प्रति भी प्रदर्शनकारी ने विरोध जताया है । उन्होंने ‘सरकार की प्राथमिकता कार्पेट या पीसीआर ? लिखे हुए बैनर के साथ विरोध जताया है ।
विरोध प्रदर्शनस्थल में दो प्रहरी नायब उपरीक्षक (डीएसपी) की टोली पहुँची थी जहाँ प्रदर्शनकारियों पर पानी का फव्वारा चला कर भीड को तितरबितर किया गया ।