Tue. Apr 29th, 2025

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने कहा कोविड-19 महामारी की स्थिति वैश्विक रूप से गंभीर

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने कहा है कि कोविड-19 महामारी की स्थिति वैश्विक रूप से गंभीर हो रही है। हालांकि संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस एडहानम गेब्रेयेसेस ने सोमवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में उल्लेख किया कि संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी को रविवार को कोरोना वायरस के जिन मामलों की सूचना मिली, उनमें से लगभग 75 प्रतिशत अमेरिका एवं दक्षिण एशिया के 10 देशों से हैं। उन्होंने कहा कि रविवार को 1,36,000 मामलों की जानकारी मिली, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।

यह भी पढें   शिक्षक और शिक्षामंत्री बीच हुई वार्ता बिना निष्कर्ष के समाप्त

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि नए भौगोलिक क्षेत्रों सहित अफ्रीका के अधिकतर देशों में कोरोना वायरस के मामलों में अब भी बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि, महाद्वीप के ज्यादातर देशों में एक हजार से कम मामले हैं। उन्होंने कहा साथ ही हम इस बात से खुश हैं कि विश्व के कई देशों में अब सकारात्मक संकेत देखने को मिल रहे हैं।

विश्व में कोरोना वायरस (कोविड 19) की महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 71.19 लाख से अधिक हो गई है, जबकि इसके संक्रमण से अब तक वैश्विक स्तर पर करीब 4.06 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 7119454 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 406540 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *