इस साल के लिए एसईई परीक्षा खारीज

काठमांडू, ११ जून । इस साल की माध्यमिक शिक्षा परीक्षा (एसईई) खारीज की गई है । बुधबार सम्पन्न मन्त्रिपरिषद् बैठक ने यह निर्णय है । अब एसईई परीक्षा की तैयारी में रहे विद्यार्थियों को एसईई नहीं देनी पड़ेगी । सरकार को कहना है कि विद्यार्थियों को इस साल के लिए विद्यालय की आन्तरिक मूल्यांकन के अनुसार ग्रेड प्रदान किया जाएगा ।
स्मरणीय है, शिक्षा मन्त्रालय द्वारा गठित सुझाव कार्यदल ने सुझाव दिया था कि आन्तरिक मूल्यांकन, प्रदेशगत रुप में परीक्षा संचालन एवं विद्यालय कानून संशोधन कर कक्षा १२ में राष्ट्रीय स्तर की एसईई परीक्षा लेने के लिए विकल्प प्रस्तुत किया था । लेकिन अधिकांश सार्वजनिक विद्यालय क्वारेन्टाइन में प्रयोग हो रहा है, इसीलिए यह संभव नहीं है ।
मन्त्रिपरिषद् बैठक में सहभागी एक मन्त्री के अनुसार अब विद्यालयों की आन्तरिक मूल्यांकन अनुसार केन्द्र को नम्बर भेजना होगा, उसकी के आधार में परीक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षाफल निर्धारण करते हुए सार्वजनिक किया जाएगा ।